ग़ाज़ीपुर । मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में धक्का मुक्की के बीच एक वृद्ध व्यक्ति को धक्का लगा और वह गिर गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। यह घटना करंडा थाना क्षेत्र के लोनेपुर गांव का है जहाँ गांव निवासी विजय बहादुर पटेल 59 वर्ष सबुआं के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। बुद्धवार को विजय बहादुर के घर के बगल में स्थित उनकी रिहायशी झोपड़ी को गांव के ही कुछ लोग जबरदस्ती हटाने लगे जिसपर विजयबहादुर वहां पहुंचे और हटाने से मना करने लगे, इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी, इसी बीच एक व्यक्ति ने उन्हें धक्का दे दिया जिससे वह जमीन पर गिरकर बेहोश हो गये। आनन फानन में उनके पुत्र अम्बुज और पास पड़ोस के लोग उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदगंज ले गये जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके पुत्र अम्बुज ने घटना की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Related Stories
February 23, 2025