गाजीपुर ।
छठ पूजा में मां गायत्री एवं सूर्य की होती उपासना , मंत्री ने दिया अर्ध्य
राज्यमंत्री डॉ संगीता बलवंत ने ब्रती महिलाओं को दिया अर्घ्य
नवापुरा गंगा घाट पर हजारों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से चाक चौबंद व्यवस्था रही
गाजीपुर में डाला छठ के पर्व को धुमधाम से मनया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालू गंगा में डूबकी लगा कर असगामी भगवान भास्कर को दुध और जल से अर्घ्य दिया । जानकारी के मुताबिक पुत्र व पति की दीर्घायु एवं सुख समृद्धि के लिए सूर्य की उपासना की जाती है। चार दिवसीय सूर्योपासना के व्रत की शुरुआत लौकी एवं चने की दाल खाकर होती है। दूसरे दिन नदी किनारे वेदी बनाई जाती है। तीसरे दिन सायंकाल अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य देते हैं तथा चौथे दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही व्रत समाप्त होता है। परिवार द्वारा पूजा प्रसाद से भी डलिया को नदी के घाट तक ले जाते हैं। इसी कारण यह व्रत डाला छठ के नाम से प्रसिद्ध है। इसी क्रम में गाजीपुर की सदर विधायक एवं सहकारिता राज्यमंत्री ने भी छठ पर्व को धूमधाम से मनाया । छठ व्रती महिलाओं के साथ महाराजगंज धाना सागर पोखरी पर पहुंचकर मंत्री ने भी पूजा अर्चना की तथा डूबते सूर्य को अर्घ दिया। घाटों पर भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा रहा और त्योहार को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला। वही गाजीपुर के शहरी इलाके के गंगा घाटों दादरी घाट, कलेक्टर घाट, चीतनाथ घाट, सिकंदरपुर घाट, महादेवाघाट समेत अन्य गंगा घाटों पर जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुसार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। गंगा में रस्सा लगा कर बैरिकेटिंग की गई थी। साथ नाव व गोताखोर के अलावा पुलिस की टीम भी मौजूद रही। वहीं श्रद्धालू ने बताया कि सुख समवृद्धि के साथ पुत्रों के दीर्घायु की कामना छठ पूजा में किया जाता है। छठ पूजा से हमारी सभी मनोकामना पूर्ण हुई है ।