सिंह हॉस्पिटल टी 20 में बलिया एकादश विजयी
गाज़ीपुर और बलिया के बीच हुए रोचक मुकाबले में बलिया ने 7 विजेट से जीती सीरीज़।
बलिया के शिवम सिंह बने मैन ऑफ द मैच
सिंह हॉस्पिटल T20 वर्ल्ड कप श्रृंखला के अंतर्गत आज फाइनल मैच बलिया एकादश और सिंह हॉस्पिटल एकादश के बीच स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मैदान पर खेला गया । पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सिंह हॉस्पिटल एकादश ने आकाश (59) और अरशद अहमद (36 रन) की बदौलत 4 विकेट खोकर 132 रन बनाया | बलिया एकादश विशाल सिंह – 2 और लोकेश पाण्डेय ने 1 विकेट लिया । जवाब में बलिया एकादश ने महज 14.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर ही 133 लक्ष्य प्राप्त कर 6 विकेट से मैच जीत कर गोल्ड कप पर कब्ज़ा कर लिया | बलिया एकादश के तरफ से शिवम सिंह ने 96 रन बनाया | सिंह हॉस्पिटल एकादश की ओर से अरशद अहमद -2, आकाश -1 तथा अनूप ने 1 विकेट लिया | आज के मुख्य अतिथि श्री संजय राय शेरपुरिया रहे | उन्होंने पत्रकारों से बात करते गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन तथा टूर्नामेंट के आयोजक क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर के शानदार आयोजन के लिए उनकी भूरी-भूरी प्रसंशा की | उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में जनपद में क्रिकेट के विकास के लिए जहाँ भी जरूरत होगी वहां वह उपस्थित रहेंगे | श्री राय ने आयोजक सिंह हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ० राजेश कुमार सिंह को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने इस मैच का प्रयोजन किया |
मैच के अंत में जिलाधिकारी श्री मंगला प्रसाद सिंह के हाथों विजेता टीम पुरस्कार वितरण किया तथा मैच के शानदार आयोजन की तारीफ की और कहा भविष्य में भी इस प्रकार के मैच का आयोजन होता रहेगा |
इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, उमेश चन्द्र राय, बरुन अग्रवाल, योगेश वर्मा, विनय कुमार सिंह, पारस नाथ यादव, सिकंदर प्रसाद, मकबूल गौहरी, मो० आरिफ, राजेश प्रसाद कुशवाहा, डॉ० राजेश कुमार सिंह, इमदाद हुसैन, ओम नारायण सैनी, ज्ञानशील त्रिपाठी, सीपीसी के अध्यक्ष शाश्वत सिंह, सिंह हॉस्पिटल (प्रा०) लि० के प्रबंध निदेशक डॉ० राजेश कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे ।