गाजीपुर ।
मरदह — क्षेत्र के फेफरा गांव में आकांक्षा सेवा संस्थान ने मानवता का संदेश व परिचय देते हुए
निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं जाँच और दवा वितरण का आयोजन सम्पन्न कराया।स्वास्थ्य शिविर में 160 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण डा.इश्तिहाक अहमद द्वारा किया गया।जिसमें दर्द,बुखार,श्वास रोग और दमा जैसे मरीजों की संख्या ज्यादा दिखी।
शिविर के बाद निः शुल्क दवा व कोविड 19 के बचाव के लिए मास्क का भी वितरण किया गया।महिलाओं व युवतियों सेनेटरी पैड भी बांटा गया।मालूम हो कि गांव स्थित आकांक्षा सेवा संस्थान की उपाध्यक्ष श्रीमति ललितकला सिंह ने बताया कि सामाजिक बदलाव और सौहार्द बनाने के लिए यह एक छोटा सा प्रयास है।ऐसे कार्य करने वाले लोगों को सहयोग करने का भरोसा दिलाया और उन्होंने कहा कि हमारे तरफ से जहां तक हो सकता है वहां तक मैं लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का कार्य करूंगी,ऐसे नेक व पवित्र कार्य हर एक सम्पन्न व्यक्ति को करना चाहिए जिससे हर व्यक्ति समाज के मुख्यधारा से जुड़ा रहे और किसी भी लाचार व कमजोर व्यक्ति को इलाज के लिए भटकना ना पड़े। इस मौके पर मधुकला सिंह,पूर्व प्रमुख विजय बहादुर सिंह,ग्राम प्रधान गंगा गोड़, राजनाथ सिहं, सुधीर सिंह, श्यामलाल, राकेश, बृजनाथ सिंह, प्रेमशंकर, वीरेन्द्र सिंह, गुलाबी देवी, सिघासिनी सिंह, पतिराम, शीला देवी, आदि लोग मौजूद रहे।