गाजीपुर ।
पुलिस ने आलाकत्ल के साथ हत्यारोपित को किया गिरफ्तार
2021 में अशरफ खां ने की थी हत्या, मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसपी ने प्रेसकांफ्रेस कर किया मामले का खुलासा
मुहम्मदाबाद थाने की पुलिस को मिली कामयाबी
गाजीपुर के मुहम्दाबाद थाने की पुलिस ने हत्या मे वांछित ईनामी को मय आला कत्ल के साथ गिरफ्तार किया है। जिसका खुलासा एसपी रामबदन सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेसकांफ्रेस कर किया। इस दौरान एसपी रामबदन सिंह ने बताया कि 29 सितंबर 2021 को हत्या के मामले में फरार चल रहा अशरफ खा को जरिये मुखबिर से सूचना मिली की महरुपुर की हत्या की घटना का अभियुक्त अशरफ खां बालापुर मोड़ सलेमपुर पर खड़ा है । सूचना पर पुलिस वाले बालापुर मोड़ सेलमपुर के पास पहुंचे, मुखबिर के द्वारा बताये गये व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा घेर कर आवश्यक बल प्रयोग करके पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम अशरफ खां पुत्र शाहनूर खां निवासी महरुपुर थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर उम्र 43 वर्ष बताया । तब अभियुक्त को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए आज गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके कब्जे से आला कत्ल एक अदद चाकू बरामद हुआ ।