ग़ाज़ीपुर ।
लखनऊ में आयोजित कायस्थ हुंकार रैली से वापस आने के बाद आज दिनांक 4नवम्बर को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा गाजीपुर की एक समीक्षा बैठक महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव के चंदन नगर स्थित आवास पर आयोजित हुई ।
इस बैठक में कायस्थ हुंकार रैली को सफल होने पर महासभा के राष्ट्रीय एवं प्रान्तीय नेतृत्व को बधाई दी गयी एवं रैली को सफल बनाने के लिए जिले से रैली में गये समस्त कायस्थ बन्धुओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया ।
बैठक में महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री माननीय सुबोधकांत सहाय एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं महासभा के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के सिन्हा जी के उद्बोधन की चर्चा करते हुए उनके निर्देशों के क्रियान्वयन को क्रियान्वित करने का संकल्प लिया गया।महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज अब राजनीतिक एवं सामाजिक अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा । उन्होंने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देशानुसार जिले में कायस्थ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा । उन्होंने कायस्थ हुंकार रैली में उमड़ी भीड़ की चर्चा करते हुए कहा कि कायस्थ समाज जग चुका है । कायस्थ समाज को कोई भी राजनीतिक दल ठग नहीं पायेगा ।
इस बैठक में मुख्य रूप से पियूष श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, आनन्द श्रीवास्तव,अरुण सहाय, अश्वनी श्रीवास्तव, राजेंद्र अस्थाना, संदीप वर्मा, गुड्डू श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, काशीनाथ श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, चंदन श्रीवास्तव,नान्हू, राहुल, राकेश,कमल प्रकाश श्रीवास्तव, आदि उपस्थित थे ।इस बैठक का संचालन जिला महामंत्री अजय कुमार श्रीवास्तव ने किया ।