ग़ाज़ीपुर ।
कल देर शाम पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में समाजवादी पार्टी के सहयोग से आजाद अहमद चेयरमैन सद्भावना कमेटी के तत्वावधान में एम ए एच इंटर कालेज में आयोजित कवि सम्मेलन एवं मुशायरा को सफल बनाने में विस्तृत रूप से चर्चा किया गया ।
इस बैठक में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों एवं वर्तमान तथा पूर्व जनप्रतिनिधियों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई ।समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से इस कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा देश के साहित्यकारों, कवियों एवं शायरों का सम्मान किया है ।
हर जिले में कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन कर समाजवादी पार्टी इस देश की गंगा जमुनी तहजीब को मजबूत करने का काम कर रही है । हम हमेशा से कौमी एकता के पक्षधर रहे हैं । समाजवादी पार्टी में हमेशा हर जाति धर्म और सम्प्रदाय का सम्मान करती रही है । समाजवादी पार्टी सर्वसमाज की पार्टी है । समाजवादी पार्टी किसी के बीच कोई भेद नहीं करती । उन्होंने भाजपा सरकार की तरफ इशारा करते हुए कहा कि वह केवल हिंदू मुस्लिम के बीच झगड़ा लगाकर उनके बीच नफरत फैलाकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का काम करती है ।
इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा,पूर्व विधान परिषद सदस्य विजय यादव, प्रदेश सचिव राजेश कुशवाहा, अशोक कुमार बिन्द, निजामुद्दीन खां, गोपाल यादव कमलेश यादव, अनिल यादव, , रविन्द्र यादव,अक्षय यादव,भानु यादव,गोर्धन यादव, राजेंद्र यादव,पूर्व प्रमुख विजय यादव,जै हिंद यादव, दिनेश यादव, तहसीन अहमद, आजाद राय,सिकंदर कनौजिया, ग्यासुद्दीन अहमद, अमित ठाकुर,रामवचन यादव, रविशेखर विश्वकर्मा, रामाशीष यादव, सुशीला गोड़, राजेश गोड, कन्हैया यादव,आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया ।