ग़ाज़ीपुर ।
यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन की तरफ से 11 दिसंबर ,शानिवार को मुहम्दाबाद तहसील के
अष्टशहीद इण्टर कॉलेज में रोजगार आपके द्वार योजना का उदघाट्न कॉलेज के प्राचार्य श्री शिव शंकर गिरी ने दीप प्रज्वलित कर के किया।फाउंडेशन के चीफ मेंटर संजय राय शेरपुरिया के नेतृत्व में जनपद के कुल 25 हजार बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने की योजना बनायीं है ।जिसके तहत इस रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
बेरोजगारी से जुड़े पलायन को रोकने के लिए फाउंडेशन अपनी प्रतिबद्धता को केंद्र में रखकर जनपद के युवाओं के लिये रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।फाउंडेशन कुल 4 सेक्टर में युवाओं को दक्ष बनाने के लिए नंदगंज में सेन्टर फ़ॉर एक्सीलेंस की स्थापना भी करा रहा है।शानिवार को आयोजित रोजगार मेले में काउंसलर के रूप में डॉ0 सेतबन्धु प्रसाद बेस,डॉ0 सुशिल कुमार यादव ,श्री सतेंद्र राय,श्री समीर राय,श्री आशुतोष पान्डेय, इंदु प्रकाश, सतीश राय रहे।इस आयोजन में टालिसिटी नई दिल्ली के श्री केतन,श्री जय कुमार की भूमिका सर्वाधिक रही।रोजगार मेले में इन्फोसिस, पैंटालून,डिक्सन, आदि कंपनियों ने हिस्सा लिया।शानिवार की देर शाम तक बेरोजगार युवाओं को रोजगार मेले में हिस्सा लेते देखा गया।युवाओं को पंजीकरण के।लिए खास तौर पर बनाए गए बार कोड को अपनी मोबाइल से स्कैन करना था।इस मेले में हिस्सा लेने के लिए युवाओं को निशुल्क पंजीकरण का विकल्प फाउंडेशन ने रखा था।