गाजीपुर ।
गाजीपुर के लंका मैदान से जन विश्वास रैली का होगा शुभारंभ ।
कार्यक्रम के तैयारी के क्रम में गाजीपुर पहुंचे भाजपा प्रदेश महामंत्री,काशी क्षेत्र प्रभारी और कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ।
सरकार के उपलब्धियों एवं कार्यों की गूंज जन जन तक पहुंचने का किया जाएगा काम ।
उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी द्वारा सभी क्षेत्रों से 6 जन विश्वास यात्रा का एक साथ किया जाएगा शुभारम्भ ।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज 19 दिसंबर को दिल्ली से सुबह 10.25 पर इंडिगो विमान से रवाना होंगी। 11.55 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी। यहां से 12.05 बजे हेलिकाप्टर से प्रस्थान करेंगी। उनका उड़न खटोला 12.30 बजे गाजीपुर पुलिस लाइन में स्थित हेलीपैड पर उतरेगा। यहां से कार द्वारा 12.35 बजे कार्यक्रम स्थल लंका मैदान में 12.45 बजे पहुंचेंगी। 12.50 से 2.15 बजे तक जनविश्वास यात्रा कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगी। कार्यक्रम के बाद पुलिस लाइन से ढाई बजे हेलिकाप्टर से वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगी।