ग़ाज़ीपुर ।
स्मृति ईरानी ने जन विश्वास यात्रा को दिखाई हरि झंडी।
सपा कांग्रेस पर हमलावर स्मृति ईरानी ने योगी की बुलडोजर नीति की मंच से तारीफ की
गाज़ीपुर में बीजेपी द्वारा आयोजित
जन विश्वास यात्रा में केंद्र और प्रदेश सरकार ने जो एतिहासिक कार्य किए हैं, उन्हें जनता के बीच में रखा जाएगा। काशी क्षेत्र की यात्रा का शुभारंभ आज रविवार को गाजीपुर के ऐतिहासिक रामलीला लंका मैदान से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ यूपी सरकार के दर्जन भर मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर किया।
यूपी में जनविश्वास यात्रा के प्रथम चरण का शुभारम्भ करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ विपक्षियों पर हमलावर रहीं, उन्होंने उपस्थित जनता से कहा कि जब ये जनविश्वास यात्रा आपके गली मोहल्ले से यात्रा गुजरे तो भूलना मत की जब साईकल के साथ हाथ था तो वो हाथ बहन बेटियों के आंचल उड़ाता चलता था। भूलना मत की कैसे भ्र्ष्टाचार किया जाता था। गाज़ीपुर में बुलडोजर चला तो दर्द अखिलेश जी को हुआ, तब दर्द क्यो नही हुआ जब गरीब लूटे जा रहे थे, माफिया बंदूक लेकर ज्यादती कर रहे थे। यहां गुंडों माफियाओं पर बुलडोजर चले ये इच्छा जनता की है। सपा काल में गुंडों के हाथ पुलिस वालों के कॉलर तक पहुँच जाते थे, गरीब और आम आदमी का क्या हाल था किसी से छिपा नहीं था, राहुल गांधी के अमेठी दौरे पर तंज कसते हुए स्मृति ईरानी ने बिना नाम लिए कहा कि पहले 5 साल पर नजर नहीं आते थे लेकिन अब ढाई साल पर ढाई घंटे दर्शन दिए, चुनाव के समय जनेऊ पहनते हैं, हिंदुत्व का मतलब सेवाभाव। स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री को गरीब का बेटा और प्रधान सेवक कह कर उनके कार्यो का बखान करते हुए कहा कि 19 महीने में 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन देने का काम किया गया है, कोरोना काल में 130 करोड़ लोगो को फ्री वैक्सीन लगवाया गया , हर तरफ विकास हो रहा है।