उत्तर प्रदेशराजनीति

समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के नवमनोनीत द्वय प्रदेश सचिव का भव्य स्वागत।

ग़ाज़ीपुर ।

आज दिनांक 31दिसम्बर को पार्टी कार्यालय समता भवन पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रामधारी यादव के नेतृत्व में समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के नवमनोनीत द्वय प्रदेश सचिव अब्दुल वाजिद सिद्दकी और अब्दुल वाजिद अंसारी का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया ।

इस स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक शिवगतुल्लाह अंसारी ने इस मनोनयन के लिए राष्ट्रीय एवं प्रान्तीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इनके मनोनयन से दल को मजबूती मिलेगी और संगठन धारदार होगा ।

उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार की संकीर्ण एवं साम्प्रदायिक सोच के चलते देश में आपसी भाईचारा , सौहार्द और देश की गंगा जमुनी तहजीब और सांझी विरासत की संस्कृति को नुक्सान पहुंचा है । उन्होंने कहा कि देश के संविधान , लोकतंत्र , धर्मनिरपेक्षता , सामाजिक न्याय व समाजवाद की रक्षा तथा नफरत की सियासत को खत्म करने के भाजपा सरकार का खात्मा जरूरी है ।

उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ती मंहगाई , बेरोजगारी , भ्रष्टाचार और लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था से प्रदेश की जनता योगी सरकार के खिलाफ गुस्से में  है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में परिवर्तन की बयार चल रही है ।

उन्होंने कहा कि इस परिवर्तन की बयार में जिले की सातों की सातों विधानसभा सीटें समाजवादी पार्टी के खाते में जायेगी । उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से क्षेत्र में जाकर पार्टी की जीत के लिए काम करने और अखिलेश जी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया ।

इस स्वागत समारोह में मुख्य रूप से जै किशन साहू ,भानु यादव , गोवर्धन यादव , निसार अहमद,झन्ने खां , निजामुद्दीन खां , अशोक कुमार बिन्द , अरुण कुमार श्रीवास्तव , कन्हैयालाल विश्वकर्मा , दिनेश यादव , रविन्द्र प्रताप यादव , डॉ सीमा यादव , अतीक राईनी , जुमाउद्दीन अहमद , रामवचन यादव , उपेन्द्र कुशवाहा , साजिद भाई , प्रियंका सोनकर , आशा यादव , वाहीद , सलीम अंसारी , नससीम कुरैशी , क्यामुद्दीन अंसारी , रजनी कांत यादव , विपिन गौतम , साकिर हुसैन , संजय यादव , मार्कंडेय यादव , ओमप्रकाश यादव , रामसमुझ , अब्दुर्रहमान इदरीसी , राम किशुन सोनकर , आदिल अहमद , बलवंत राय , ओमकार यादव , आदि उपस्थित थे । स्वागत समारोह का संचालन ताहिर हुसैन ने किया ‌।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button