ग़ाज़ीपुर ।
गाज़ीपुर के स्वामी सहजानंद डिग्री कॉलेज के खेल ग्राउंड में आज गाज़ीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में जीडीसीए बिग बैश टी 20 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभरम्भ गाज़ीपुर एसपी रामबदन सिंह ने जीडीसीए के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, बंटी और मौजूद लोगों के समक्ष किया।
खिलाड़ियों के बीच उत्साहवर्धन के लिए पहुचे एसपी रामबदन सिंह ने युवाओं को खेल भावना से खेलने के टिप्स देते हुए खेल के बारे में अपने अनुभव भी साझा किए जिसका उपस्थित लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया , साल दो हजार इक्कीस के अंतिम दिन 31 दिसम्बर को, जी डी सी ए के तहत , गाज़ीपुर में पहली बार टी ट्वेंटी बिग बैश लीग, क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया ।
जिसका उद्घाटन आज शुक्रवार को हुआ , इस अवसर पर स्वामी सहजानंद के सचिव , कवींद्र नाथ राय , वरिष्ठ खिलाड़ी महेश सिंह , कोच रंजन सिंह के साथ सी पी सी अध्यक्ष शाश्वत व अन्य नागरिक भी मौजूद रहे , हल्के कोहरे और ग्रीन आउट फील्ड में उद्घाटन मैच में महावीर एकेडमी और सी पी सी पिंक के बीच मैच शुरू हुआ ।