गाजीपुर।
नगसर हाल्ट थाना पुलिस ने बुधवार को क्षेत्र के बगड़हा पुलिया के पास से एक बदमाश को गिरफ्तार किया। उसके पास से तमंचा-कारतूस बरामद किया। अभियुक्त का चालान कर दिया।
मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में उपनिरीक्षक होरीलाल यादव हमराहियों के साथ में भ्रमणशील थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के बगड़हा पुलिया से सौ मीटर नगसर हाल्ट के पास एक बदमाश को गिरफ्तार किया।
उसके पास 315 बोर का एक तमंचा और एक कारतूस बरामद किया। उपनिरीक्षक ने बताया कि गिरफ्त में आया बदमाश सुहवल थाना के सुहवल निवासी मोनू गुप्ता है। अभियुक्त का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक के साथ कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल सौरभ कुमार और कांस्टेबल विकास पाल शामिल थे।