ग़ाज़ीपुर ।
सिविल बार संघ का शपथ ग्रहण समारोह आयोजन सिविल बार परिसर में किया गया जिसके मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश प्रशान्त मिश्रा ने नए सदस्यो को शपथ दिलाया ।
इस अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारी एवं अधिवक्ता मौजूद रहे शपथ लेने वालों में धीरेंद्र नाथ सिंह अध्यक्ष, वरिष्ट उपाध्यक्ष नटनागर, महासचिव अशोक कुमार भारती, कनिष्ठ उपाध्यक्ष शशिजोति पांडेय कनिष्ठ उपाध्यक्ष द्वितीय छमा त्रिपाठी सहसचिव प्रशासन संजय सिंह कुशवाहा सहसचिव पुस्तकालय अजय बीर विक्रम सिंह कोशाध्यक्ष बालमित्र केसरी नामित सदस्य के रूप में तारीख सिद्धिकी व वीरेंद्र पांडेय ने शपथ लिया।
इस अवसर पर अधिवक्ता वारिश हसन खा रामपूजन सिंह सुरेश सिंह बीरेंद पांडेय मलका बेगम साथ ही साथ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शरद कुमार चौधरी, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय मौजूद रहे ।