ग़ाज़ीपुर ।
ग़ाज़ीपुर करंडा थाना क्षेत्र के चोचकपुर बाजार में आदर्श आचार संहिता के उलंघन में आम आदमी पार्टी का झंडा-पोस्टर लगाये बोलेरो निओ कार को करंडा पुलिस द्वारा पकड़कर सीज कर दिया गया।साथ ही बोलेरो में बैठे चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
आम आदमी पार्टी के बिहारी लाल सिंह है। जिनकी पोस्टर बैनर लगी गाड़ी मंगलवार की शाम चोचकपुर बाजार में घूमती दिखी।हमराहियों संग गस्त कर रहे थाना प्रभारी हरिनारायण शुक्ला ने खुलेआम आदर्श आचार संहिता का उलंघन करती बोलेरो को पकड़कर उसे सीज करते हुए,बिहारी लाल सिंह समेत चार लोगों के विरुद्ध आचार संहिता उलंघन का मुकदमा दर्ज किया ।