गाजीपुर ।
यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन सीएमओ कार्यालय के सभागार में संपन्न हुआ । जिसमें संगठन से जुड़े हुए नए पदाधिकारियों का चयन किया गया ।
निर्विरोध पदाधिकारियों को प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा केके वर्मा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाया । अधिवेशन में चुने गए पदाधिकारी में जिलाअध्यक्ष अमित कुमार राय, जिलामंत्री शिव बली मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश उपाध्याय, संजय कुमार पांडेय, सतीश चंद्र मिश्रा व पवन यादव को बनाया गया ।
उपाध्यक्ष पद पर संजय पांडेय , संजय श्रीवास्तव , अनिल कुमार चौबे, कृष्ण कुमार वर्मा व शमशेर अली बने। प्रचार मंत्री सैयद वसीम हैदर, संगठन मंत्री रामाशंकर शुक्ला, आलोक कुमार उपाध्याय ,आशीष श्रीवास्तव , सपना यादव व सुनीता श्रीवास्तव को बनाया गया। संयुक्त मंत्री के पद पर राजेश्वर प्रसाद सिंह ,अनिल श्रीवास्तव, राजेंद्र यादव हुआ ।
संयुक्त मंत्री गौरी शंकर लाल, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार , संरक्षक अखिलेश श्रीवास्तव को चुना गया।
शपथ ग्रहण के बाद प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के के वर्मा ने सभी की उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की आशा व्यक्त किए ।