गाजीपुर।
नगर के महुआबाग स्थित जुता चप्पल के कारखाने में आग लगने से लगभग ढाई लाख रुपये का जूता चप्पल जलकर खाक हो गया । नगर के मध्य में महुआ बाग चौराहे पर महाराजा चाट भंडार के बगल में संजय राम की जूते चप्पल का कारखाना कारखाना था ।
पीड़ित संजय राम ने बताया कि बुधवार की देर रात लगभग एक बजे अज्ञात कारणों से कारखाने में आग लग गई । जिससे कारखाने में रखें ढाई लाख रुपए का जूता चप्पल जलकर खाक हो गया ।
इसकी जानकारी पीड़ित ने सदर कोतवाली में कोतवाल को दी । आग लगने की सूचना मिलते ही असपास के लोग आग बुझाने में जुट गए। लोगों ने घंटों मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया।