गाजीपुर।
भाजपा कार्यालय पर शुक्रवार को जहूराबाद और जंगीपुर विधानसभा में समाज सेवा के माध्यम से सक्रिय रहने वाले डा अनिल कुमार चौहान ने प्रदेश सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने पार्टी पट्टा और माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
इससे पहले भी क्षेत्रीयअध्यक्ष महेशचंद्र श्रीवास्तव के उपस्थिति में जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने मिथिलेश दीक्षित, लालबहादुर यादव,डा बाबूलाल यादव को तथा समाजवादी पार्टी से आए संजीव सिंह एवं रामराज राजभर ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर चुके है।इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष वृजेन्द्र राय, जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, अच्छे लाल गुप्ता, मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, अजीत सिंह,झुन्ना चौहान आदि उपस्थित रहे।