ग़ाज़ीपुर ।
आज दिनांक 25 जनवरी 2021 को विकास भवन गाजीपुर के सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता द्वारा किया गया, अध्यक्षता कर रहे मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर द्वारा कर्मचारियों को शपथ पत्र दिलाया गया , कि वह समाज के एक प्रबुद्ध स्तंभ है , जो समाज को जगाने का कार्य करते हैं ।
उन्होंने शपथ दिलाते समय कहा की हम किसी धर्म किसी मजहब किसी जाति किसी समुदाय व किसी प्रलोभन के आपने-अपने मत का प्रयोग करें , औरअपनेअगल-बगल , दोस्त मित्र , रिस्तेदार को मतदान करने के लिए जागरूक करें , अपने मत का सोच समझकर के प्रयोग करें,और कर्मचारियों को अवगत कराएं, जिन कर्मचारियों का मतदान में ड्यूटी लग जाए वह कर्मचारी पोस्टकार्ड मतदान पत्र का प्रयोग कर अपने मतदान का प्रयोग करें ।
सभागार में दिलीप पांडे, रमेश उपाध्याय, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव सुरेश कुमार, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव अजमत,अनिल गोस्वामी, जितेंद्र सिंह, जयप्रकाश बिंद, रवि सिंह, केदार सोनकर ,दीपक कुमार , अजय यादव , संजय , मानती सिंह , जितेशश्रीवास्तव , रामधनी , अवधेश यादव , नागेंद्र सिंह आमिर , विनोद , सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे ।