गाजीपुर ।
गंगा आरती का आयोजन वाराणसी में हो रहे मां गंगा आरती का आयोजन के तर्ज पर आज गाजीपुर में लहुरी काशी गंगा सेवा समिति के तत्वाधान में आज लगातार दूसरे सोमवार को मां गंगा की आरती का आयोजन किया गया ।
आपको बता दें कि लहुरी काशी गंगा सेवा समिति के द्वारा गंगा आरती का आयोजन प्रत्येक सोमवार की शाम 6:30 बजे कराया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में विधायक का संगीता बलवंत सहकारिता मंत्री रही वही सैकड़ों की संख्या में भक्तगण आरती को देखने के लिए गंगा घाट पर एकत्रित हुए और गंगा आरती का आयोजन देख लोग बहुत ही गदगद हो गए सभी के मुख से बस एक ही बात याद आ रही थी कि शायद हम सभी लोग लहुरी काशी में नहीं बल्कि वाराणसी के घाटों पर बैठकर गंगा आरती देख रहे हैं।
गंगा सेवा समिति लहुरी काशी के संरक्षक भरत शर्मा जंगीपुर व अध्यक्ष आनंद मोहन सिंह उर्फ दीपू सिंह सदस्य सुनील सिंह मनीष सिंह , जय शंकर जय शंकर पांडे , आनंद मोहन सिंह , घनश्याम पांडे , राजेश शर्मा , संतोष ओझा , सुनील गुप्ता , तरुण सिंह , समेत तमाम लोग एकत्रित रहे।