गाजीपुर ।
खानपुर थाना क्षेत्र के औड़िहार-वाराणसी रेल मार्ग पर शनिवार की सुबह राजवाड़ी पुल के पास एक किशोर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रजवाड़ी निवासी रमेश यादव का पुत्र अमन यादव (17) रोज की तरह शनिवार की सुबह करीह पांच बजे घर से टहलने के लिये निकला। इसी दौरान रजवाड़ी पुल के पास किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने पहचान करते हुए इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी। परिवार के लोग बदहवास हालत में घटनास्थल पर की तरफ दौड़ पड़े। मृतक माता-पिता का इकलौता पुत्र था और उसकी एक छोटी बहन भी है उसके पिता छत्तीसगढ़ में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है।
इस संबंध में खानपुर थानाध्यक्ष घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।