गाजीपुर ।
सेवराई , गहमर थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास ताड़ीघाट बारा मुख्य मार्ग पर शनिवार की शाम तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी । जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार देवकली गांव निवासी नागेंद्र राय (26) बाइक से भदौरा अपने किसी काम से आ रहा था गांव से बाहर जैसे वह निकला ही था कि सम्राट अशोक द्वार के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने धक्का मार दिया । टक्कर इतना तेज था कि नागेंद्र गंभीर रुप से घायल होने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई ।
पुलिस ने दुर्घटना के बाद भाग रहे चालक को पिकअप सहित घेराबंदी कर दौड़ा कर पकड़ लिया । इस घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद सेवराई चौकी प्रभारी अशोक तिवारी वहा पहुच गये।पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। जानकारी होते ही परिवार के लोग भी वहा पहुच गये और पूरे परिवार में मातम का माहौल छा गया साथ ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया ।