ग़ाज़ीपुर ।
पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह 20 हजार के निजी मुचलके पर रिहा।
वायरल ऑडियो मामले में धारा 504, 506 और 171 च में दर्ज थी एफआईआर।
पूर्व मंत्री समर्थकों संग पहुचे थे कोर्ट, जहां मिली जमानत।
ओमप्रकाश सिंह के ऊपर बीजेपी आईटी सेल प्रभारी अरुण जायसवाल ने दर्ज कराया था केस।
गाजीपुर। जमानिया विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और समाजवादी सरकार में पूर्व मंत्री रहे ओमप्रकाश सिंह आज सोमवार को अचानक से गाज़ीपुर की सीजीएम कोर्ट मैं हाजिर हो गए, जहां उन्हें हालिया दर्ज हुए एक मुकदमें में 20 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी गयी।
एडवोकेट जंग बहादुर ने बताया कि पूर्व मंत्री पर बीजेपी आईटी सेल के सदस्य अरुण जायसवाल निवासी गोड़सरा, जमानिया गाजीपुर के द्वारा फोन से धमकाने का एक मामला दर्ज हुआ था जिसके एवज में पुलिस ने 504 व 506 का मुकदमा दर्ज कर सपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह के घर दबिश भी डाल रही थी, इसी मामले में आज ओमप्रकाश सिंह सीजीएम कोर्ट हाजिर हुए जहां उन्हें 20 हजार के निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया है।