ग़ाज़ीपुर ।
अलका राय ने कहा हमारा एक एक कार्यकर्ता है विधायक , कार्यकर्ता ओ के स्वाभिमान के लिए अंन्तिम सांस तक संघर्ष करूंगी – अलका राय
भांवरकोल/ मुहम्मदाबाद। बैदिक मंत्रोच्चार के बीच अलका राय ने पूजा-पाठ कर हरिहरपुर गांव में मुहम्मदाबाद विधानसभा के भाजपा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का आज नारियल फोड़कर शुभारंभ किया।
इस मौके पर ढआयोजित कार्यक्रम में भाजपा के बलिष्ठ नेता विजय शंकर राय ने कहा कि 2022 का चुनाव मामूली चुनाव नहीं एतिहासिक चुनाव है।
एक तरफ योगी मोदी को घेरने के लिए देश विरोधी ताकतें एकजुट होकर देश की संप्रभुता ,एकता एवं अखंडता को तोड़ने का कुचक्र कर रही है।ऐसे में यह विधानसभा चुनाव केवल अलका राय का नहीं बल्कि यह चुनाव क्षेत्र के सम्मान एवं स्वाभिमान का है।
उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है जब जब राष्ट्र पर संकट आया है तब तब कोई नारी ही आगे आकर स्वाभिमान की रक्षा की है।क्षत़पति शिवाजी को एक नारी ने ही मौतों देकर विजय का सूत्रधार बनी। ऐसे में अलका राय एवं बहन बेटियों के सम्मान को बचाने के लिए आगामी 7 मार्च को कमल का बटन दबाकर रिकार्ड मतों से चुनाव जिताकर क्षेत्र का सम्मान बरकरार रखने के लिए अभी से कमर कस लें।
इस मौके पर अलका राय ने कहा कि केंद्र में मोदी एवं प़देश में योगी जी की डबल इंजन की सरकार ने देश एवं प्रदेश का चौतरफा विकास की गंगा बह रही है।सबका साथ सबका विकास के तहत गांव गरीब एवं किसानों के हितों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं से समाज के अंतिम ब्यक्ति को सीधे लाभ मिल रहा है। सभी योजनाओं को बिना जाति पाती का भेदभाव किए बिना सबको फी़ राशन,मुफ्त गैस सिलेंडर, किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के पार्टी के सभी कार्यकर्ता विधायक हैं। उनके बल पर ही क्षेत़ में आतंकवाद,गुण्डा राज से मुक्ति दिलाने के लिए अंन्तिम सांस तक संघर्ष करती रहूंगी
उन्होंने।कहा कार्यकर्ताओं के मान स्वाभिमान के लिए आपके बीच खड़ी रहूंगी। इस मौके पर मनोज राम ने कहा कि यह चुनाव में भाजपा की किसी दल सपा,बसपा से नहीं बल्कि यह लड़ाई प़देश के अवसरवादियों से है। ऐसे में हमें सचेत होकर देश तोड़ने की साजिशकर्ताओं आगामी 7मार्च को कमल के बटन को दबाकर मुंहतोड़ जवाब देने का आज हम सभी कार्यकर्ताओं को संकल्प लेना होगा।
इस मौके पर प़भारी जयपाल सिंह,ब्यासमुनी राय,बिनोद अग़वाल,दीपक शर्मा, दिनेश अग्रवाल, रामाशीष कुशवाहा, बैशाली रत्न ति़पाठी, प़मुख अवधेश राय, राहुल राय, प़मुख प़तिनिधि आनंन्द राय मुन्ना, पियूष राय,शशांक शेखर राय, राजेंद्र चौधरी, रबीन्द्रनाथ राय,अनिल राय मुन्ना, ओमप्रकाश उपाध्याय,बिजया राय मुन्ना, राजेश राय बागी, ओमप्रकाश राय, कृष्णानंद राय,सतीश राय,प़दीप सिंह पप्पू, मुन्ना यादव, रामनरायण राजभर,गुलाब यादव,मंगला यादव,प़भुराय आदि लोग मौजूद रहे।