उत्तर प्रदेशराजनीति

पूर्व कांग्रेसी नेत्री कुसुम तिवारी 16 फरवरी को लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी के सिंबल पर करेंगी नामांकन ।

 

गाजीपुर। 

 कुसुम तिवारी ने बताया कि मंगलवार को नगर के एक होटल में लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सहित अन्य नेताओं से उन्होंने मुलाकात किया। पार्टी की अच्छी नीतियों से प्रभावित होकर मैने यह निर्णय लिया कि सदर विधानसभा से लोकतांत्रित जनशक्ति पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ूंगी।

उन्होंने बताया कि मैं करीब 23 वर्ष से कांग्रेस से जूड़ी रही है। पार्टी के वरिष्ठ पदों पर भी रही हूं। निष्ठा और ईमनदारी के साथ पार्टी के लिए यह सोचकर कार्य करती रही कि मुझे पार्टी का सम्मान मिलेगा।

पार्टी के टिकट पर सदर विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पिछले कई माह से लगातार जनसंपर्क करते हुए हजारों लोगो को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराने के साथ ही लोगो को पार्टी की नीतियों से अवगत कराती रही। मेरे समर्थक लगातार मुझ पर इस बात का दबाव बनाते रहे कि मैं सदर सीट से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ू  ।

इसलिए मैने टिकट के लिए काफी पहले से आवेदन कर रखा था। राष्ट्रीय नेतृत्व की तरफ से मुझे इस बात का भरोसा दिलाया गया था कि मुझे टिकट मिलेगा। इस आश्वासन के बाद मैने जनसंपर्क का दायरा और बढ़ा दिया था और इस आस में थी कि अब-तब सदर सीट के लिए पार्टी मेरे नाम की घोषणा करेगी, लेकिन इसी बीच पार्टी ने लौटन राम निषाद को सदर से प्रत्याशी घोषित कर दिया।

इससे मेरे साथ ही मेरे समर्थकों को भारी निराशा हुई। पार्टी मेरे वर्षों का परिश्रम का यह शीला देगी, मैने सपने में भी नहीं सोचा था। मुझे इस बात से आघात लगा कि पार्टी ने सदर से जिसे टिकट दिया है, उसकी न तो राजनीतिक और न ही सामाजिक अच्छी पहचान है। फिर भी पार्टी ने ऐसा निर्णय क्यों लिया।

पार्टी के इस कृत्य से मैं और मेरे समर्थक दुखी हैं। समर्थकों की गुजारिश पर मैंने लोकतांत्रित जनशक्ति पार्टी के बैनर तले सदर सीट से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। 16 फरवरी को नामांकन दाखिल करुंगी। सर्वसमाज मेरे साथ खड़ा होते हुए हुए समर्थन देने के लिए तैयार है। मैं मजबूती के साथ चुनाव लड़ूंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button