गाजीपुर।
उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन डॉ. उमेश शर्मा के निर्देशानुसार अपराध निरोधन,कोरोना काल में उत्कृष्ट योगदान देने वाली टीम के नेतृत्व कर्ता, समाज हित में कार्यों को समाज व प्रशासन हित में अंजाम देने वाले मयंक सिंह को उ0प्र0 अपराध निरोधक समिति लखनऊ के प्रति समर्पण को देखते हुए उ०प्र० शासन द्वारा संरक्षित व जेल मैन्युअल के अंतर्गत कार्यरत संस्था का प्रांतीय सहायक सचिव मनोनीत किया गया है।
समिति के माध्यम से मयंक सिंह,उ0प्र0 में पुलिस व प्रशासन का हरसंभव जनहित में सहयोग करेंगे एवं उ0प्र0 को अपराध मुक्त करने में भी सहयोग करेंगे केंद्रीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार प्रदेश की समस्त जेलों का पर्यवेक्षण कर सकेंगे एवम प्रदेश में समिति को पारदर्शी और ऊर्जा के साथ गतिशील करने में सभी का पूर्ण सहयोग करेंगे।
समिति व प्रशासन के प्रति निष्ठा व नियमानुसार संगठित भावना से प्रदेश भर में प्रांतीय सचिव व अधाहस्ताक्षरी के निर्देशन में कार्यों को समिति के नियमानुसार व अनुशासित होकर गतिशील करते हुए विस्तार कर समाज हित व समाज को अपराध मुक्त करन की दिशा में कार्य करते रहेंगे।
मयंक सिंह ने बताया कि पिछले कई वर्षों से वे अपराध को रोकने का कार्य कर रहे है और आगे भी करते रहेंगें।