गाजीपुर।
यूथ रूलर एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन समर्पण के 365 दिन पूरे होने के शुभ अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया ।
जिसमें लोगों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माताजी वेन मयोजित्सु नागाकुबो,जापान बुद्धिस्ट कल्चरल सोसाइटी एव परम पूज्य श्री शंकर गिरी जी महाराज जी महंत काशी अन्नपूर्णा मठ, वाराणसी के कर कलमो द्वारा मरदह ब्लाक के पाण्डेयपुर राधे गांव निवासी रामकिशुन राजभर को उत्कृष्ट कार्य के लिए स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम् भेंट कर सम्मानित किया गया ।