ग़ाज़ीपुर ।
आज वर्तमान जमानियाँ विधायक सुनीता सिँह ग्राम अवति, असांव गोहदा, नूरपुर,विशुनपुरा सहित दर्जनों गाँवो का दौरा किया ।
इस दौरान जगह जगह ग्रामीणों ने सुनीता सिँह का भव्य स्वागत किया,इस दौरान सुनीता सिँह ने ग्रामीणों से बातचीत किया एवं कहा कि ये आपका चुनाव है,विकास का चुनाव है,जाति धर्म से परे चुनाव है , आपने मौका दिया , जिसमे मैंने जमानियाँ का सूरत और सीरत बदलने का काम किया है , साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पहले की सरकार में जाति और धर्म के अनुसार काम होता था ।
लेकिन इस सरकार में बिना भेदभाव काम होता है,सरकार हर वर्ग का ख्याल रखती है,विधायक की बातों का जनता ने समर्थन जताया और 7 तारीख को होने वाले मतदान में पुनः सुनीता सिँह को विधायक बनाने का वादा किया ।
जनसंपर्क के दौरान प्रेमसागर राजभर , रणजीत राजभर , सुनील सिंह , मनोज राय , नितेन्द्र उपाध्याय , अमित सिँह आदि लोग उपस्थित थे।