ग़ाज़ीपुर ।
दरोगा उनकी बात सुनते हैं जिन्हें आप चुनकर भेजते हैं- बाबू सिंह कुशवाहा
ओवैसी साहब के साथ भागीदारी संकल्प मोर्चा इस चुनाव में मजबूती से लड़ रहा है चुनाव।
गाजीपुर में 7 मार्च को अंतिम चरण में चुनाव होना है 5 तारीख को पार्टियों के प्रचार रात 10:00 बजे से बंद हो जाएंगे ऐसे में राजनीतिक दलों के मुखिया ने अपनी पूरी ताकत जनसभाओं में झोंक दी है ।
भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के संयोजक बाबू सिंह कुशवाहा सैदपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किए, सपा और भाजपा पर हमलावर बाबू सिंह कुशवाहा ने मंच से कहा कि जब भर्ती आती है तब मुसलमान नज़र नहीं आता , तब सिर्फ एक जाति विशेष के लोग आते हैं ।
उन्होंने बीजेपी को भी आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा कि इस सरकार में बच्चो के लिए अच्छी शिक्षा और माँ- बेटियों जी इज़्ज़त सुरक्षित नहीं है। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि हमारा गठबंधन ओवीसी और अन्य सभी के साथ है और हमारा भागीदारी परिवर्तन मोर्चा मजबूती से चुनाव लड़ रहा है, 10 को परिणाम आएगा ।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में चुटकी लेते हुए कहा कि सपा तो 4 सौ सीट और भाजपा 3 सौ 5 सीट जीत रही है, तो ये दोनों ही मिलकर 705 सीट जीत रहे हैं। जबकि यूपी में कुल 403 ही सीटें हैं।