गाजीपुर ।
समाजवादी पार्टी के सदर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी जै किशन साहू ने पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के संग रोड शो किया। जनसैलाब एवं अपार जनसमर्थन के साथ शुरू हुआ यह काफिला रूईमंडी से आरंभ होकर नवाब साहब का फाटक , नक्खास , चित्तनाथ , टाउन हॉल , लाल दरवाजा , मिश्रबाजार , सकलेनाबाद , लंका होते हुए बंशीबाजार स्थित पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर जाकर समाप्त हुआ ।
खुली जीप में सवार प्रत्याशी जै किशन साहू एवं काफिले में शामिल सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर पूरे रास्ते व्यापारियों एवं महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत करते हुए समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आश्वासन दिया । पूरे रास्ते फूलों की वर्षा होती रही । इस काफिले को लेकर व्यापारियों में विशेष उत्साह रहा ।
प्रत्याशी जै किशन साहू ने पूरे रास्ते खड़ी भीड़ का अभिवादन करते हुए समर्थन एवं सहयोग मांगा । इस काफिले में महिलाएं काफी संख्या में शामिल रहीं ।
लाल टोपी और समाजवादी गमछे से सजे कार्यकर्ताओं की टोली गजब छटा बिखेर रहे थे ।पूरे रास्ते कार्यकर्ता “रोजी रोटी दे न सके जो वह सरकार निकम्मी है,जो सरकार निकम्मी है वह सरकार बदलनी है”।”तख्त बदल दो ताज बदल दो, बेईमानों का राज बदल दो”। अखिलेश यादव,जै किशन साहू जिन्दाबाद, समाजवादी पार्टी जिंदाबाद लगाते हुए चल रहे थे ।
प्रत्याशी जै किशन साहू के साथ खुली जीप में उनके साथ जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, प्रदेश सचिव राजेश कुशवाहा, विधानसभा अध्यक्ष तहसीन अहमद, व्यापारी नेता अशोक अग्रहरि,पूर्व मंत्री सुधीर यादव,नगर अध्यक्ष दिनेश यादव एवं मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव सवार थे ।
रोड शो में मुख्य रूप से विवेक सिंह शम्मी,आमिर अली, बजरंगी यादव , डॉ समीर सिंह , सुशील जायसवाल , शिवशंकर यादव , दिनेश यादव , नगीना यादव , आकिब,चंदन तिवारी , मनीष साहू , कमर अली , अहमर जमाल , गोपाल यादव , रणजीत यादव , अभिनव सिंह , जिला पंचायत सदस्य सुनील यादव , देवेन्द्र यादव , रणजीत यादव , पांचू यादव , राजेश यादव , अशोक कुमार पाण्डेय , अशोक कुमार बिन्द , परवेज अहमद , विभा पाल , रीना यादव , राकेश यादव , राहुल सिंह , सुनील कुशवाहा , नरेंद्र कुशवाहा , अवधेश कुशवाहा , नफीसा बेगम , पूजा गौतम , आदि उपस्थित थे ।