गाजीपुर ।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा गाजीपुर द्वारा विकास भवन में होली 1 दिन पूर्व कार्यालयों में जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गुलाल और अबीर लगाते हुए अमित तिवारी , अभिषेक राय , संजय सिंह , परवेज जमाल , हीरा यादव , विनोद पांडे , नीरज कुमार , आगरा से गोपाल पांडे , आशुतोष , अजय मिश्रा , लल्लन , नरेंद्र कुमार , पीयूष श्रीवास्तव , रवि कुशवाहा , इंद्रजीत , प्रेम कुमार , मनोज यादव , राजेश , गोविंद , मनोज , विनोद सहित कर्मचारी मौजूद रहे ।