गाजीपुर ।
आज से पूरे देश में 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो गया है।गाजीपुर में भी आज 12 से 14 साल बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो गया।जिला अस्पताल में मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाक्टर आनंद कुमार मिश्रा ने फीता काटकर टीकाकरण की शुरुआत की।
प्राचार्य के अलावा प्रभारी सीएमओ डाक्टर के के वर्मा,एसीएमओ डाक्टर उमेश सिंह,फिजिसियन डाक्टर नारायण पांडेय भी टीकाकरण में उपस्थित रहे।बता दें 14 साल के ऊपर के बच्चों का टीकाकरण पहले से ही चल रहा है जबकि आज से 12 से 14 साल के बच्चों को भी टीका लगना शुरू हो गया।
बच्चों को कार्वीवैक्स का टीका लगाया जा रहा है।जिन बच्चों के पास आधार कार्ड नहीं है उनके स्कूल के आईकार्ड पर उनको टीका लगाया जायेगा।आज पहले दिन बड़ी संख्या में बच्चे टीका लगवाने जिला अस्पताल पहुंचे थे।सबसे पहला टीका इशानवी श्रीवास्तव को लगा।टीका लगवाने के बाद मीडिया से बात करते हुए इशानवी ने कहा कि टीका लगने के बाद वो अपने आप को काफी सुरक्षित महसूस कर रही हैं।
अभी तक कोविड नियमों का हमलोग पालन जरूर कर रहे थे पर मन में एक डर बना हुआ था।वहीं टीका लगवाने आये पुनीश का भी कहना था की टीका लगवाने के पहले डर लगता था पर अब अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।