गाजीपुर ।
प्रेम मे माशूका से धोखा खाए युवक ने बुधवार की देर रात अपने घर के कमरे मे फाँसी के फंदे पर झूलकर युवक ने अपनी इह लीला समाप्त कर ली!ज़ब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो परिजनो ने रातो रात युवक के शव का दाह संस्कार कर दिया !
कोतवाली थाना क्षेत्र के मीरनापुर गाँव निवासी कृष्णा बिंद 18वर्ष पुत्र रामू बिंद का किसी लड़की से काफी दिनों से प्रेम प्रपंच चल रहा था बुधवार के दिन युवती द्वारा शादी से इंकार करने की बात से नाराज कृष्णा ने बुधवार की देर रात ज़ब घर के सभी सदस्य घर मे सोने चले गए तो वो अपने घर के कमरे जाकर रस्सी के सहारे फाँसी के फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया घर के किसी सदस्य ने कमरे की खिड़की से कृष्णा के लटकते शव को देखा तो घर मे कोहराम मच गया किसी को पता ना चले इसके लिए परिजनों ने आनन फानन मे शव का रातो रात शहर के श्मशान घाट पर ले जाकर दाह संस्कार कर दिया!युवक मजदूरी करता था!