गाजीपुर।
होली के जश्न के बीच बीती रात एक युवक की मारपीट कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं दो आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा भी किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस कप्तान राम बदन सिंह ने खुद मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी लिया।
उन्होंने बताया कि सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बयपुर देवकली गांव में राहुल बिंद (22 वर्ष) को कुछ लोगों ने मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
शहर कोतवाल विमलेश मौर्या ने बताया कि मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने आशंका जताई कि होली के जश्न में शराब सेवन के बाद हुए झगड़े के दौरान यह वारदात घटित हुई है। फिलहाल मामले की तफ्तीश की जा रही है। शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। वही गांव में सनसनी फैली हुई है।