गाजीपुर ।
मठ में 900 साल से स्थापित बुढ़िया माई का दर्शन – पूजन करेंगे
दर्शन पूजन के बाद विभिन्न विद्यालयों की कन्याओं से वर्तलाप करेंगे
तकरीबन 1 घंटे के सिद्धपीठ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर भवानीनंदन यति से एकांत वर्तलाप करेंगे
तकरीबन 5 घंटे तक मठ में रहेंगे और फिर वाराणसी के लिए रवाना होंगे
जखनियां तहसील क्षेत्र में स्थित है सिद्धपीठ हथियाराम मठ
गाजीपुर के जखनिया तहसील क्षेत्र के सिद्धपीठ हथियाराम मठ में कल यानी बुधवार को संघ संचालक डॉक्टर मोहन भागवत सुबह 11:00 बजे आगमन होगा। संघ संचालक डॉ मोहन भागवत हथियाराम मठ के परिसर में तकरीबन 5 घंटे तक का समय बिताएंगे।
इस दौरान 900 साल से स्थापित बुढ़िया माई के दर्शन के साथ-साथ पूजन अर्चन करेंगे और साथ ही विभिन्न विद्यालयों के कन्याओं के साथ वार्तालाप भी करेंगे। इसके बाद सिद्ध पीठ हथियाराम मठ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर भवानीनंदन यति से तकरीबन 1 घंटे तक एकांत में वार्तालाप करेंगे। उसके बाद वाराणसी के लिए रवाना होंगे।
वही डॉक्टर मोहन भागवत के आगमन को लेकर मठ और संघ परिवार के सदस्य तैयारियों में जुटा हुआ है। इस बात की जानकारी संघ के सदस्य संतोष कुमार मिश्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है ।