गाजीपुर ।
जमानियां कोतवाली क्षेत्र के चितावनपट्टी ग्राम प्रधान प्रतिनिधी अशोक यादव (42) को सोमवार की सुबह महेवा गांव के देसी शराब दुकान के आगे पोखरा के पास बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी।
घायल अवस्था में ग्रामीण व स्वजन अशोक यादव को उपचार के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे।बदमाशों ने प्रधान प्रतिनिधी के सीने में गोली मारी है। घटना से स्वजनों में खलबली मच गयी।सूचना पाकर करीब एक घंटा बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई।