ग़ाज़ीपुर ।
गाज़ीपुर में यूपी पुलिस का दरोगा रिश्वत लेते गिरफ्तार
शिकायतकर्ता कृष्णकुमार की शिकायत पर हुई कार्यवाई
गाजीपुर के जमानिया कोतवाली में तैनात एसआई अनिल कुमार सिंह को वाराणसी विजिलेंस विभाग की टीम ने 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। मामला जमानिया कोतवाली में ही दर्ज करके आरोपी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वाराणसी से आई विजिलेंस टीम के प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि पीड़ित कृष्ण कुमार की शिकायत पर हम लोग यहां आए थे और गाज़ीपुर कलेक्ट्रेट के पास आरोपी दारोगा अनिल सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किए है। इनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करके जेल भेजा जा रहा है।
वहीं शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि कुछ दिनों पहले उनके घर से कुछ लोगों की लड़ाई हो गई थी, जिसमें फर्जी तरीके से उनका भी नाम क्रास एफआइआर में विपक्षियों ने डलवा दिया था , जबकि वो उसमें नहीं थे , उन्होंने कोतवाली में सम्पर्क किया तो नाम निकलवाने के लिए केस के विवेचक दरोगा अनिल कुमार सिंह ने उनसे प्रति व्यक्ति रुपए 10 हजार की मांग की , तो इन्होंने दो व्यक्तियों के नाम निकलवाने की रिक्वेस्ट की और पैसा ज्यादा होने की बात कही तो दरोगा जी ने 15 हजार में बात पक्की कर ली, तो इन्होंने वाराणसी के विजिलेंस विभाग की टीम से मदद मांगी और विजिलेंस टीम ने जैसा इनको निर्देश किया , उसी अनुसार आज मंगलवार को दोपहर में गाज़ीपुर कलेक्ट्रेट के राइफल क्लब के पास एक चाय की दुकान पर इन्होंने दरोगा जी को रिश्वत दी और तभी घात लगाकर बैठी विजिलेंस की टीम ने दरोगा जी को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दरोगा को थाना कोतवाली गाजीपुर लाया गया , जैसा कि आप तस्वीरों में देख रहे हैं, चश्मा और टी शर्ट में गिरफ्तार आरोपी दरोगा अनिल कुमार सिंह विजलेंस अधिकारियों की हिरासत में आगे की पूछताछ हो रही है।
जहां दरोगा अनिल कुमार सिंह की वर्दी और पेटी के साथ बरामद रुपए केमिकल से जांच करके कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजने की पुष्टि विजिलेंस टीम के प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने की है ।
फिलहाल ज़मानियाँ कोतवाली में तैनात दरोगा की गिरफ्तारी की सूचना विभागीय उच्चाधिकारियों को भी दे दी गयी है।