ग़ाज़ीपुर ।
खेतों में खून से लथपथ मिला 2 दिन से गायब सब्जी व्यापारी का शव
मृतक राहुल 29 मार्च की रात से घर नहीं आया था।
ज़ंगीपुर थाने में हाई-वे के किनारे खेतों में मिला शव।
एसपी सिटी ने दी घटना की जानकारी, कहा एफआईआर दर्ज कर करवाई की जा रही है।
गाज़ीपुर के जंगीपुर थाना क्षेत्र के हाइवे से सटे खेतों में आज सुबह खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई। चश्मदीदों ने पुलिस को सूचना दी, अनं फानन में ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुँच गए, फोरेंसिक टीम ने मौके को चिन्हित कर जांच शुरू कर दी है, शव की शिनाख्त राहुल कुशवाहा पुत्र राधेश्याम कुशवाहा के रूप में हुआ है जो जंगीपुर नगर पंचायत वार्ड नंबर 9 के निवासी हैं, बताया जा रहा है कि राहुल 29 की देर शाम फोन से बात करते हुए घर से निकला था, तबसे गायब त्, मोबाइल भी स्विच ऑफ मिल रहा था, परिजन खोजकर परेशान थे, आज उसका शव खून से लथपथ हालत में एनएच 29 के पास खेत में पाया गया, बताया जा रहा है कि मृतक राहुल कुशवाहा अपने पिता राधेश्याम कुशवाहा के साथ जंगीपुर बाजार में सब्जी का व्यवसाय करते थे, पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस फ़ाइल कर जांच शुरू कर दी है, इसकी पुष्टि एएसपी सिटी गोपी नाथ सोनी ने की है।