ग़ाज़ीपुर ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 1 अप्रैल 2022 (शुक्रवार) को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत छात्रों से बात करेंगे , इस बात की जानकारी गाज़ीपुर के नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. इकरामुद्दीन सिद्दीकी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साझा की है, उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी महोदय इस साल परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के 5वें संस्करण में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से सीधे बोर्ड परीक्षा के छात्रों व उनके अभिभावकों से संवाद करेंगे, और ये पीएम महोदय का बहुप्रतिष्ठित वार्षिक कार्यक्रम है। जिसका आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय जो इस कार्यक्रम का नोडल विद्यालय है यहां पर प्रोजेक्टर के माध्यम से चिन्हित बच्चों को इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री जी को सीधे लाइव सुनने का मौका मिलेगा।
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले देशभर के ढेर सारे छात्रों के साथ सीधे बातचीत करेंगे और इस कार्यक्रम गाज़ीपुर से हमारे विद्यालय के बच्चे भी सीधे जुड़ेंगे।