गाजीपुर ।
थाना गहमर के अन्तर्गत एक अज्ञात लड़के की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली है जिसकी शिनाख्त नहीं होने पर देर रात्रि 10 बजे कांस्टेबल हरिशंकर पटेल जी द्वारा लावारिस लाश की सूचना कुँवर विरेन्द्र सिंह को दिया गया और लावारिस लाश को पिकअप गाड़ी से मर्चरी रूम देर रात्रि 12 बजे लाया गया।
कुँवर विरेन्द्र द्वारा गोराबाजार सदर अस्पताल के इमरजेंसी डॉक्टर सर को लावारिस लाश की सूचना देकर इमरजेंसी विभाग से मेमो बनवाकर देर रात्रि 1 बजे लावारिश लाश को कुँवर विरेन्द्र द्वारा कांस्टेबल हरि शंकर पटेल जी व विपुल पाठक जी के सहयोग से लाश को मर्चरी रूम में रखवाकर मेमो सदर कोतवाली में जमा करके लावारिस लाश की शिनाख्त कराने की कोशिश किया जा रहा है।