सड़क हादसे में एक युवक की मौत ।
गाजीपुर।
शुक्रवार की सुबह बरेसर थाना क्षेत्र के चवनपुर-बैरान पुलिया के पास तेज रफ्तार मोपेड अनियंत्रित होकर खड़े डम्फर के पिछले हिस्से में घुस गई। इस दुर्घटना में जहां एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यापुर निवासी रामविलास का पुत्र अनीष (17) झारखंड राम के पुत्र विमलेश राम (18) के साथ मोपेड से बैरान में कोचिंग पढ़ने के लिए निकला था। दोनों पढ़ने के बाद वहां से निकले। मोपेड अनीष चला रहा था।
इसी दौरान सुबह करीब 8 बजे बड़ेसर थाना क्षेत्र के चवनपुर-बैरान मार्ग पर स्थित पुलिया के पास अनीष नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ्तार मोपेड खड़े डम्फर के पिछले हिस्से में घुस गई। सर में चोट लगने की वजह से अनीष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विमलेश गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश बहादुर सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाते हुए शव को कब्जे में ले लिया ।