ग़ाज़ीपुर ।
बलिया में पत्रकारों के साथ हुए अन्याय के खिलाफ जनपद के पत्रकारों में जबरदस्त आक्रोश है और पत्रकारों ने आज डीएम के माध्यम से राज्यपाल और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा और चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों के अंदर निर्दोष पत्रकारों को रिहा नहीं किया गया तो पत्रकार आंदोलन को बाध्य होंगे।
आज गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन समेत जनपद के समस्त पत्रकार डीएम से मिले और उनको पत्रक सौंपा।डीएम ने पत्रकारों से ज्ञापन लेते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि आज ही इस ज्ञापन को राज्यपाल महोदय को अग्रसारित कर दिया जायेगा।
गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद पांडेय ने कहा कि निर्दोष पत्रकारों को तत्काल रिहा किया जाये और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसे भी सरकार को सुनिश्चित किया जाना चाहिये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के लिए गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के समस्त प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार मौजूद रहे जिनमें विनोद पांडेय (अध्यक्ष) , चंद्र कुमार तिवारी ( सचिव ) , उपजा के अध्यक्ष उधम सिंह , अनिल उपाध्याय ( पूर्व अध्यक्ष )अशोक श्रीवास्तव ( वरिष्ठ पत्रकार) , विनय कुमार सिंह ( वरिष्ठ पत्रकार) , पंकज पांडे (उपाध्यक्ष) , अभिषेक सिंह (कनिष्ठ उपाध्यक्ष) शिव प्रताप तिवारी (सह सचिव ) , आशुतोष त्रिपाठी , प्रदीप शर्मा , सूर्यवीर सिंह , विनोद गुप्ता , आलोक त्रिपाठी , इकरार खान , शशिकांत तिवारी , अनिल कश्यप , अजय राय उर्फ बबलू राय , विकी , डॉ ए के राय , दुर्ग विजय सिंह , राजेश सिंह , आसिफ अंसारी , अजय शंकर तिवारी , देवव्रत विश्वकर्मा , रविकांत तिवारी , लक्ष्मी श्रीवास्तव , राजीव पांडे , आरिफ वारसी , गुड्डू अंसारी , रोहित पटवा , विनय यादव , अमरजीत राय , केएन शर्मा , रजत श्रीवास्तव , ईश्वर चंद आदि साथ में अन्य पत्रकार बंधु काफी संख्या में मौजूद रहे ।