मॉर्निंग रेड में 54 पर एफआईआर।
गाजीपुर।
आज शहर क्षेत्र में विद्युत चोरी में रोक लगाने हेतु अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर मॉर्निंग रेड किया गया ।
जिसमे फॉक्सगंज ,आदर्शगाव , लंगडपुर , तुलसीपुर , मालागोदाम रोड एवम उसके आस पास के क्षेत्र में रेड किया गया जिसमे सीधे चोरी करते हुए 31 लोगो के ऊपर एवम मीटर से अलग केबल खीचकर अवैध तरीके से विद्युत उपभोग कर रहे 23 लोगों के ऊपर संबंधित धारा में FIR किया गया।
आज के अभियान की अगुवाई अधिशासी अभियंता खंड द्युतीय आदित्य पांडेय ने किया।
इस टीम में उपखंड अधिकारी शिवम राय अवर अभियंता अविनाश कुमार रौजा जेई सहित संबंधित क्षेत्रीय लाइनमैन मौजूद थे।