गाजीपुर।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी हेमंत राव ने शुक्रवार को 51 शिक्षकों का वेतन रोकते हुए सभी से स्पष्टीकरण मांगा है। बीएसए ने यह कार्रवाई बीईओ व डीसी के मिले निरीक्षण आख्या पर की है।
यह सभी शिक्षक 23 मार्च से 20 अप्रैल के बीच अनुपस्थित मिले थे।बीएसए के इस कार्रवाई से संबंधितों में खलबली मची हुई है।
स्कूल चलो अभियान के तहत शासन का निर्देश है कि कोई शिक्षक अनुपस्थित ना रहे और अधिक से अधिक संख्या में बच्चों का नामांकन कराएं। इसके लिए अभिभावकों को प्रेरित किया जाए।
इसी के तहत बीएसए , खंड शिक्षाधिकारी और जिला समन्वयक प्रतिदिन किसी न किसी विद्यालय का निरीक्षण कर रहे हैं। इसकी आख्या बीएसए को प्रेषित कर रहे हैं।
प्रेरणा पोर्टल पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , खंड शिक्षा अधिकारी व जिला समन्वयक के निरीक्षण में कुल 51 शिक्षक, शिक्षामित्र 23 मार्च से 20 अप्रैल तक के बीच अनुपस्थित मिले।