गाजीपुर ।
डीआईओएस ने कहा जिले में 7 लाख कॉपी के मूल्यांकन के लिए 7 सेंटर बनाए गए है
7 लाख कॉपियां जांचने के लिए 3 हजार परीक्षक लगाए गए है ।
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं खत्म होने के बाद से ही छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आज से शुरू हो गया है। छात्रों को सुंदर लिखावट पर एक अंक अतिरिक्त दिया जाएगा। मूल्यांकन से जुड़े सभी दिशा-निर्देश परीक्षकों को दिए जा चुके हैं। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा होते ही 25 दिन बाद बोर्ड रिजल्ट जारी हो सकता है।
इस बात की जानकारी गाजीपुर जिला विद्यालय निरीक्षक ओमप्रकाश राय ने दी है। दरअसल गाजीपुर राजकीय सिटी इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड की परीक्षा और मूल्यांकन की निगरानी के लिए मॉनिटरिंग हाल बनाया गया। जहां पर खुद गाजीपुर डीआईओएस ओमप्रकाश राय यूपी बोर्ड परीक्षा के उत्तर पुस्तिका की जांच की जा रही है जिसकी खुद ऑनलाइन मॉनिटरिंग कर रहे है। इस दौरान उन्होंने बताया कि गाजीपुर में 7 लाख उत्तर पुस्तिका की जांच के लिए राजकीय सिटी इंटर कॉलेज समेत 7 सेंटर बनाए गए है। जिसके लिए 3 हजार परीक्षक लगाए गए है। सभी सेंटरों पर उत्तर पुस्तिका की जांच 4 अप्रैल तक समाप्त हो जाएगा। वहीं उन्होंने यूपी बोर्ड के रिजल्ट की घोषणा संभावित 25 दिन बाद हो सकता है।