ग़ाज़ीपुर।
एडीओ पंचायत सैदपुर राकेश दीक्षित के नेतृत्व में आज दिन मंगलवार को खानपुर राशन दुकान के संचालक हेतु एक महिला सहायता समूह का चयन करने पहुची थी।
इस दौरान खानपुर गांव के राशन दुकान संचालक के चयन में महिलाओं ने भारी बवाल काटा। सात महिला सहायता समूहों में अंतिम चार समूहों के निरस्त करते ही सभी सहायता समूह की महिलाओं ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया।मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह मामला शान्त कराया।
आपको बता दें कि राशन दुकान का संचालन के लिए कुल सात महिला समूहों ने आवेदन किया था , जिनमें चार समूह अयोग्य घोषित किये गए और अंतिम टीम समूहों से किसी एक समूह को कोटा संचालन की जम्मेदारी देनी थी । चयन स्थल पर भारी संख्या में जुटे ग्रामीण और महिलाओं ने उस समय हंगामा मचाना शुरू किया जब राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रभारी एजाज अहमद ने इन महिला सहायता समूहों के सालों से बिना किसी गतिविधि के बंद पड़े महिला समूहों को अलग करना शुरू किया। तब महिलाओं ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया। एडीओ पंचायत राकेश दीक्षित ने बताया कि तीन महिला सहायता समूहों को अंतिम तीन में चयनित कर लिया गया है, जिसका अंतिम निर्णय खंड विकास अधिकारी सैदपुर दिनेश कुमार तहसील मुख्यालय पर लेंगे।