गाजीपुर ।
आईएस 191 गैंग लीडर मुख्तार अंसारी के साले अनवर शहजाद व सरजील रजा की 5 करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क
एसडीएम और सीओ सिटी के नेतृत्व में भारी फोर्स के साथ डूग्गी बजाकर किया गया कुर्क
मुख्तार अंसारी के दोनों साले के नाम भूमि गाटा संख्या 446 क्षेत्रफल 0.3134 हेक्टेयर को कुर्क किया
सदर कोतवाली के बबेड़ी गांव में भूमि को प्लाटिंग कर बेच रहे थे
गाजीपुर में आईएस 191 गैंग लीडर मुख्तार अंसारी और उनके सहयोगियों के खिलाफ जिला प्रशासन का डंडा लगातार चल रहा है। आज जिलाधिकारी गाजीपुर के निर्देश पर जिले के सदर कोतवाली इलाके के बबेडी गांव में मुख्तार अंसारी के साले अनवर शहजाद और सरजिल रजा के नाम बेनामी संपत्ति को कुर्क किया गया है।
कुर्क की कार्रवाई एसडीएम सदर प्रतिभा मिश्रा और सदर सीओ ओजस्वी चावला के नेतृत्व में में भरी फोर्स के साथ कुर्क की कार्रवाई की गई है। बबेड़ी स्थित भूमि गाटा संख्या 446 जिसकी बाजारू मूल्य 5 करोड़ दस लाख की आंकी गई है। ये संपत्ति मुख्तार अंसारी के सालों द्वारा भूमि को प्लाटिंग किया जा रहा था । उसमे की कुछ भूमि बिक भी चुकी है।
कुर्की की कार्रवाई के दौरान सीओ सिटी ओजस्वी चावला ने बताया कि आईएस 191 गैंग लीडर मुख्तार अंसारी के खिलाफ कुर्की की करवाई करते हुए भूमि गाटा संख्या 446 जिसका रकबा 0.3134 हेक्टेयर है। जिसकी कीमत बाजारू 5 करोड़ दस लाख रुपए है। जिसको जिला अधिकारी के निर्देश पर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 क के तहत कुर्क की कार्रवाई की गई है ।