गाजीपुर ।
शहर में बिजली विभाग के डायरेक्टर ओपी दीक्षित ने टीम के साथ की मॉर्निंग रेड, क्षेत्र में मचा हड़कंप 74 पर एफआईआर दर्ज
शासन द्वारा विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने,लाइन लास कम करने के लिए चला अभियान
अभियान में डायरेक्ट के साथ अधीक्षण अभियंता सीबी सिंह एव अधिशासी अभियंता आदित्य पाण्डेय के नेतृत्व में मॉर्निंग रेड
सीधे बिजली चोरी मामले में 19, मीटर से अलग केबल खींचकर बिजली चलाने वाले 31 उपभोक्ता पर एफआईआर
साथ ही बकाया बिल जमा न करने पर कटा कनेक्शन को पुनः जोड़कर चलाने वाले 24 उपभोक्ता पर एफआईआर दर्ज
गाजीपुर में वाराणसी डिस्कॉम से चलकर आये कमर्शियल डायरेक्टर ओपी दीक्षित ने शहर क्षेत्र के मोहल्ला ललदरवाजा, झुन्नू लाल चौराहा, महाजन टोली, तेलपुरा, कपुरपुर शहरी एवम उसके आस पास के क्षेत्र में अपने अधीक्षण अभियंता सीबी सिंह एव अधिशासी अभियंता आदित्य पाण्डेय के नेतृत्व में मॉर्निंग रेड डाला, मार्निंग रेड में बिजली चोरी से जलाने के मामले में 74 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल शासन द्वारा विद्युत चोरी में पर अंकुश लगाने,लाइन लास कम करने हेतु अभियान चलाया गया जो सीधे चोरी करते हुए 19 लोगो के ऊपर एवम मीटर से अलग केबल खीचकर 31 लोगों के ऊपर एव बकाया पर 24 उपभोक्ताओं के कटे केबिल को बिना भुगतान किए बगैर जोड़ने पर संबंधित धारा में FIR किया गया।
मॉर्निंग रेड के बाद डायरेक्टर ओपी दीक्षित ने कहा कि शहर उपकेंद्र से लगे अधिकतर फीडर पर लाइन लॉस बहुत अधिक है अभी तक क्यो नही लाइन लॉस रोकी गयी एव क्यो बार बार ट्रांसफार्मर जल रहा है क्या वजह है किसकी लापरवाही है जो जांच का विषय है इसकी भी जांच कराई जायगी शासन द्वारा सख्त निर्देश है कि जिस जिस उपकेंद्र के फीडर पर लाइन लॉस ज्यादा है एव उस उपकेंद्र से निकले फीडर पर अधिक्तर ट्रांसफार्मर फुके जा रहे जिसमे आम उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं वैसे लापरवाह लोगो पर वहाँ पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।