गाजीपुर ।
बुधवार दिन एक 45 वर्षीय व्यक्ति बदरे आलम की गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी गयी।दिलदारनगर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में आज बदरे आलम का शव मिला जिसका गला रेत दिया गया था।
बदरे आलम जमानियां कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर के रहने वाले थे।एसपी ने बताया कि मृतक की पत्नी ने पुलिस को तहरीर दी है जिसमें उसने अब्बास और उसके दो पुत्रों और उसके रिश्तेदारो के खिलाफ तहरीर दी है और मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
फिलहाल मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है और पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है पर गाजीपुर में लगातार हो रही हत्या की वारदातों से पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।