गाजीपुर।
विद्युत विभाग इस समय एक्शन मूड में है जितने भी विभाग के प्रति लापरवाह एव निष्क्रिय कर्मी है वैसे लोगो के प्रति कठोर कार्यवाही जारी है ।
शासन द्वारा सख्त आदेश है कि सही बिल सही समय पर उपभोक्ताओं को दिया जाए इसी कड़ी में पिछले दिन गाजीपुर टाउन के मीटर रीडर को अनियमितता के तहत हटाया गया था जिसमे फिर घोर लापरवाही में जंगीपुर टाउन में मीटर रीडिंग का कार्य कर रहे हैं अरविंद गुप्ता उर्फ रिंकू मीटर रीडर को अनियमितता के आरोप में मीटर रीडिंग के कार्य से हटा दिया गया है
वह आए दिन उपभोक्ताओं को गलत बिजली बिल निर्गत करता था उपभोक्ताओं को डरा धमका कर पैसा की वसूली करता था और समय पर बिजली बिल भी उपभोक्ताओं को नहीं पहुंचाता था।
सर्किल मैनेजर आनंद व्यास ने बताया कि विभाग के तरफ से लगातार उसकी शिकायत एव उपभोक्ताओं के द्वारा मिल रही थी जिसको देखते हुए कंपनी ने उसको मीटर रीडिंग के कार्य से हटा दिया है उसके द्वारा किए गए गलत कार्यों से विभाग की छवि भी धूमिल हो रही थी।